जांच कमेटी ने दर्ज किए लिखित बयान, कुलपति को भेजी रिपोर्ट

एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में पेट्रोल प्रकरण पर गठित कमेटी ने पहले चरण की जांच पूरी कर ली है। मौखिक बयानों को कलमबद्ध कर अपनी जांच रिपोर्ट कुलपति को भेज दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:16 AM (IST)
जांच कमेटी ने दर्ज किए लिखित बयान, कुलपति को भेजी रिपोर्ट
जांच कमेटी ने दर्ज किए लिखित बयान, कुलपति को भेजी रिपोर्ट

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : एसएसजे परिसर में 'पेट्रोल प्रकरण' पर गठित कमेटी ने पहले चरण की जांच पूरी कर ली है। मौखिक सुनवाई के बाद छात्र संघ पदाधिकारियों व घटना से जुड़े गुरुजनों के लिखित बयान दर्ज कर रिपोर्ट कुलपति को भेज दी गई है। इधर नवनियुक्त परिसर संयुक्त निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने छात्र संघ अध्यक्ष का इस्तीफा अस्वीकार कर निलंबन निरस्त कर दिया है। वहीं निदेशक प्रो. आरएस पथनी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट व कुलानुशासक प्रो. देवेंद्र सिंह बिष्ट के साथ ही प्रॉक्टर बोर्ड व डीएसडब्ल्यू के 20-20 सदस्यों के त्यागपत्रों पर फैसला कुलपति ही लेंगे।

एसएसजे परिसर में छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के पहले खुद पर फिर निदेशक प्रो. आरएस पथनी तथा मौजूद प्रो. दया पंत के ऊपर पेट्रोल डालने के बाद बवाल हो गया था। निदेशक ने छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिंगदोह के नियमों के आधार पर अनुशासनहीनता करार देते हुए निलंबित भी कर दिया था। बहरहाल, बीते रोज छात्र संघ अध्यक्ष की जमानत पर रिहाई के बीच कुलपति प्रो. केएस राणा ने निदेशक प्रो. पथनी को छुट्टी पर भेज हिदी विभागाध्यक्ष प्रो. जगत सिंह बिष्ट को संयुक्त निदेशक नियुक्त कर दिया था। साथ ही प्रो. एनडी कांडपाल को परिसर विकास प्रकोष्ठ प्रभारी नियुक्त किया था।

कुलपति के निर्देश पर ही बुधवार को जांच कमेटी ने मौखिक पक्ष सुनने के बाद छात्र संघ पदाधिकारियों व गुरुजनों के लिखित बयान लिए गए। इस दौरान कमेटी सदस्य प्रो. बीएस बिष्ट, प्रो. एमपीएस मेहता, प्रो. डीके भट्ट, पूर्व छात्र नेता अशोक कनवाल मौजूद रहे। ============

'लिखित बयान दर्ज कर रिपोर्ट कुलपति को भेज दी है। नए संयुक्त निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने छात्र संघ अध्यक्ष का इस्तीफा अस्वीकार कर निलंबन रद कर दिया। प्रॉक्टर बोर्ड व डीएसडब्ल्यू के सदस्यों के त्यागपत्र पर कुलपति ही फैसला लेंगे।

- अधिवक्ता केवल सती, जांच समिति संयोजक व कुमाऊं विवि कार्य परिषद सदस्य'

chat bot
आपका साथी