समाज सेवा का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी रानीखेत भारत रत्‍‌न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 132वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। नगर म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 05:13 PM (IST)
समाज सेवा का लिया संकल्प
समाज सेवा का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, रानीखेत: भारत रत्‍‌न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 132वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

नगर में पं. पंत जन्म दिवस समारोह समिति के तत्वावधान में गोविंद बल्लभ पंत पार्क में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा, उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड मोहन नेगी व संयुक्त मजिस्ट्रेट एनएस भंडारी ने स्व. पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक करन ने कहा कि पं. पंत ने आर्थिक व सामाजिक रुप से पिछडे़ लोगों को आगे बढ़ाने तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई। संयुक्त मजिस्ट्रेट एनएस भंडारी ने कहा कि जीवन में चरित्र निर्माण के साथ आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य तय करने का आह्वान किया। अध्यक्षता डॉ. विपिन साह व संचालन दीपक पंत ने किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान समिति अध्यक्ष विमल सती, विमला रावत, कुंदन सिंह, अगस्त लाल साह, सुनील जोशी, कैलाश पाडे, हरीश लाल साह, संजय पंत, भगवत नेगी, अशोक पंत, दीप भगत, जोगेंद्र बिष्ट, राजेंद्र जसवाल, राजेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

==========

विजेताओं को किया पुरस्कृत

राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नीलम नेगी ने किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कविता, भाषण आदि प्रतियोगिता व वर्ष भर गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी