बाल वैज्ञानिकों ने मनाया हुनर का लोहा

संवाद सहयोगी द्वाराहाट यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान व सामाजिक विज्ञान पर आधारित प्रदश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 04:59 PM (IST)
बाल वैज्ञानिकों ने मनाया हुनर का लोहा
बाल वैज्ञानिकों ने मनाया हुनर का लोहा

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान व सामाजिक विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपना हुनर दिखाया। इसमें आकाक्षा व हर्षिता के मॉडल ने बाजी मारी। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

शनिवार को विद्यालय में प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रबंधक विभा करगेती ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में रचनात्मक व वैज्ञानिक सोच पैदा करना है। विद्यार्थियों ने सोलर कुकर, इलेक्ट्रॉनिक कार, स्टीम पावर जनरेटर, ड्रोन वाटर डिस्पेंसर, आसर चेकिंग मशीन, विंड मील, ऐसिड रेन आदि मॉडल प्रस्तुत कर जानकारी दी। आकाक्षा हर्बोला व हर्षिता नेगी के एयर प्रेशर फाउंटेन को प्रथम, अर्जुन बिष्ट व निशात रौतेला के फायर अलार्म को द्वितीय तथा विवेक नेगी के पैरिस्कॉप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त साची बेलवाल, विक्रम व शाभवी के प्रदूषण मुक्त शहर के मॉडल को भी सराहना मिली। विजेताओं को प्रधानाचार्य भुवन पंत ने पुरस्कार प्रदान किए। संचालन गणेश मठपाल ने किया। मौके पर धीरेंद्र रौतेला, कुबेर आर्या, भावना मठपाल, मीना नेगी, मदन मोहन, हरीश सती, संगीत साह निर्यायक रहे।

chat bot
आपका साथी