ढूंढे नहीं मिल रहे पंचायत सदस्य

संवाद सहयोगी मानिला सल्ट ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम आने के बाद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 11:21 PM (IST)
ढूंढे नहीं मिल रहे पंचायत सदस्य
ढूंढे नहीं मिल रहे पंचायत सदस्य

संवाद सहयोगी, मानिला : सल्ट ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम आने के बाद मतगणना स्थल से ही पंचायत सदस्य ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। यहीं नहीं मतगणना स्थल पर भी अधिकाश पंचायत सदस्यों के एजेंट ही नजर आए। जबकि जिताऊ पंचायत सदस्य पहले ही भूमिगत कर दिए गए थे।

ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए खरीद फरोख्त को देखते हुए हाई कोर्ट के कड़े फैसले के बाद भी राजनैतिक दलों ने खेमेबंदी कर चुनाव परिणाम आने के बाद देर रात से ही पंचायत सदस्यों को अपने पाले में मिलाने के लिए खेमेबंदी शुरू कर दी है। बीती सोमवार को जिला पंचायत, ग्राम प्रधान व बीडीसी पदों के लिए मतगणना शुरू हुई। तीसरे राउंड के बाद बीडीसी सदस्यों के परिणाम आने शुरू हो गए। इस दौरान जिताऊ उम्मीदवारों पर काग्रेस व भाजपा ने पैनी नजर रखते हुए खेमेबंदी कर उठाना शुरू कर दिया। अधिकाश बीडीसी सदस्य मतगणना स्थल तक भी नहीं पहुंचे जबकि उनके अभिकर्ता ही पहुंचे। यदि कोई सदस्य मतगणना स्थल पर पहुंचा भी तो जीत की तरफ बढ़ते ही उसे खेमेबंदी कर उठा लिया गया। अब अधिकाश जीते हुए बीडीसी सदस्यों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी