क्रिकेट एसोसिएशन आफ अल्मोड़ा का हिस्सा बनेंगे ब्लाक

रानीखेत में क्रिकेट एसोसिएशन आफ अल्मोड़ा की बैठक में जनपद के सभी विकासखंडों से जुड़ेंगे खेल प्रतिनिधियों को एसोसिएशन में शामिल करने का प्रस्ताव पास।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:08 AM (IST)
क्रिकेट एसोसिएशन आफ अल्मोड़ा का हिस्सा बनेंगे ब्लाक
क्रिकेट एसोसिएशन आफ अल्मोड़ा का हिस्सा बनेंगे ब्लाक

संस, रानीखेत : क्रिकेट एसोसिएशन आफ अल्मोड़ा की बैठक में जनपद के सभी विकासखंडों से खेल प्रतिनिधियों को एसोसिएशन में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। तय हुआ कि क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की गाइडलाइन के अनुरूप जिले के पंजीकृत खिलाड़ी मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे। साथ ही बीते दिनों सीनियर वर्ग व अंडर-23 के लिए जनपदीय चयन प्रक्रिया की समीक्षा भी की गई। एसोसिएशन के संरक्षक प्रभात सिंह माहरा की अध्यक्षता में बुधवार शाम एक सभागार में पदाधिकारियों ने आगामी चयन प्रक्रिया तथा कोरोना के कारण स्थगित जिला लीग पर विचार विमर्श किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि विकासखंडों के खेल प्रतिनिधि भी सीएयू की गाइडलाइन के तहत जनपद में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए क्रिकेट एसोसिएशन आफ अल्मोड़ा से अपने टूर्नामेंट पंजीकृत करा सकते हैं। इस दौरान सीएमयू के सदस्य एवं पूर्व क्रिकेटर संपत सुंदरम के निधन पर दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश सिंह मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत सिंह बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, कोषाध्यक्ष उमेश बिष्ट, वरिष्ठ खिलाड़ी संजय सिंह मेहरा, धीरेंद्र मेहरा, पंकज जोशी, सुमित गोयल, महेंद्र बिष्ट, विनोद कांडपाल, दीपक मेहरा, परमवीर सिंह मेहरा, पूरन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी