एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री जब्त

संवाद सूत्र ताड़ीखेत: गनियाद्योली व ताड़ीखेत में खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 10:59 PM (IST)
एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री जब्त

संवाद सूत्र ताड़ीखेत: गनियाद्योली व ताड़ीखेत में खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री जब्त की। टीम ने दीपावली पर्व के मद्देनजर बस में रामनगर से पहाड़ की ओर लाए जा रहे मिल्क केक के सैंपल भी भरे। इस दौरान टीम ने एक्सपायरी डेट की लगभग 25 किग्रा खाद्य सामग्री को कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया। कहा कि जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे लोगों का बख्शा नहीं जाएगा।

आसन्न दीपावली पर्व कोध्यान में रखते हुए खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम ने मीठे जहर के सौदागरों पर नकेल को कार्रवाई तेज कर दी है। संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर दुकानों में बेची जा रही खराब मिठाईयां, एक्सपायरी डेट के नूडल, मसाले, सॉस व अन्य खाद्य सामग्री को जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया। इस दौरान रामनगर से केएमओयू की बस में लाए जा रहे मिल्क केक का सैंपल भरकर रूद्रपुर स्थित राजकीय खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में भेज दिया गया। साथ ही एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेच रहे दुकानदारों को नोटिस देकर दोबारा गलती करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। छापेमारी अभियान गनियाद्योली, ताड़ीखेत, मजखाली व कठपुड़िया में चलाया गया। टीम में खाद्य निरीक्षक कैलाश चंद्र टम्टा, कानूनगो अर्जुन लाल टम्टा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी