हठधर्मिता छोड़ समस्याओं का समाधान करे सरकार

अल्मोड़ा : वास्तविक आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शन

By Edited By: Publish:Sat, 15 Nov 2014 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 Nov 2014 11:11 PM (IST)
हठधर्मिता छोड़ समस्याओं का समाधान करे सरकार

अल्मोड़ा : वास्तविक आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शनिवार को भी कलक्ट्रेट में धरने पर डटे रहे। सभा में वक्ताओं ने सरकार से हठधर्मिता छोड़ समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की है।

राज्य आंदोलनकारी संगठन के संयोजक महेश परिहार ने कहा कि अल्मोड़ा समेत प्रदेश के अनेक जिलों में आंदोलनकारी कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। शनिवार को धरने पर महेश परिहार, दिनेश चंद्र शर्मा, खष्टी बल्लभ पांडे, भुवन चंद्र डालाकोटी, महेश पांडे समेत विभिन्न विकास खंडों से पहुंचे राज्य आंदोलनकारी बैठे।

chat bot
आपका साथी