अंकित व रोशनी ने जीती व्यक्तिगत चैंपियनशिप

संवाद सहयोगी चौखुटिया राजकीय महाविद्यालय की यहां बाखली खेल मैदान में चल रही वार्षिक आउ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 06:31 AM (IST)
अंकित व रोशनी ने जीती व्यक्तिगत चैंपियनशिप
अंकित व रोशनी ने जीती व्यक्तिगत चैंपियनशिप

संवाद सहयोगी, चौखुटिया: राजकीय महाविद्यालय की यहां बाखली खेल मैदान में चल रही वार्षिक आउट डोर क्रीड़ा प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई है। दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं के बीच कई रोचक मुकाबले हुए। इस दौरान छात्र वर्ग में अंकित गोस्वामी व छात्रा वर्ग में रोशनी रमोला को व्यक्तिगत चैंपियनशिप के खिताब से नवाजा गया। आखिर में सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

दूसरे दिन सुबह संपन्न गोला फेंक स्पर्धा के छात्र वर्ग में ललिता खत्री ने बाजी मारी। ऊंचीकूद छात्रा वर्ग में हेमा अधिकारी व छात्र में विजय कुमार प्रथम स्थान पर रहे। लंबीकूद में अंकित गोस्वामी व नेहा बिष्ट तथा चक्का फेंक में नेहा बिष्ट व गिरधर कुमायां के हाथ बाजी लगी। 200 गुणा 4 रिले दौड़ के छात्र वर्ग में मनमोहन नेगी, मनोज कुमार, अजय कुमार व गिरधर सिंह तथा छात्रा में लता, पूजा रावत, मनीषा मनराल व प्रिया बिष्ट अव्वल निकले। निर्णायक का दायित्व डॉ. सिराज अहमद, डॉ. प्रभाकर त्यागी व डॉ. मोनिका टम्टा ने निभाया।

समापन समारोह में विजयी रहे प्रतिभागी छात्र छात्राओं को बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व क्रीड़ा अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. धन सिंह कुंवर ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र बांटे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। इसलिए छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. मनोरम मित्रा ने किया।

इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र कांडपाल, दिनेश ममगाई, दीपक नेगी, डॉ. खेमरन सोमन, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. भावना वर्मा, डॉ. रीता तिवारी, प्रताप सिंह, नवीन, हिमांशु, आनंद कुमयां, संजय गिरि, व प्रकाश भट्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी