जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी द्वाराहाट नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:35 AM (IST)
जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई
जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी उर्बा दत्त भट्ट ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर समाधान के निर्देश दिए। साथ ही जनसमस्याओं के समाधान पर कोताही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

नगर पंचायत सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्य अधिकारी भट्ट ने जन समस्याओं के निस्तारण को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कहा राज्य सरकार समस्याओं के निराकरण को तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। विधायक महेश नेगी ने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कायरें की गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की नसीहत भी दी। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश लाल साह ने की। बैठक में ब्लॉक प्रमुख ममता भट्ट, एसडीएम आरके पाडे, बीडीओ आलोक गार्गेय, प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बृजवाल, कैलाश भट्ट, घनश्याम भट्ट, भूपेंद्र काडपाल, आशीष वर्मा, विनोद भट्ट आदि मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी