स्ट्रांग रूम में जमा हुई 464 मतपेटियां

संस, अल्मोड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के बाद चारों विकास खंडों में कुल 464

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 10:55 PM (IST)
स्ट्रांग रूम में जमा हुई 464 मतपेटियां
स्ट्रांग रूम में जमा हुई 464 मतपेटियां

संस, अल्मोड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के बाद चारों विकास खंडों में कुल 464 मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया गया है। जिले के हवालबाग ब्लॉक में 137, लमगड़ा में 107, ताकुला में 93 व धौलादेवी में 127 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान के बाद पोलिग पाíटयों का विकास खंड मुख्यालयों में पहुंचने का सिलसिला शनिवार की देर शाम से ही शुरू हो गया था। दूर दरदराज की कुछ पाíटयां रविवार को विकास खंड मुख्यालयों तक पहुंची। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतपेटियों का स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया गया है। 21 अक्टूबर को मतगणना के दिन मतपेटियों को स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला जाएगा।

chat bot
आपका साथी