ग्रामीण प्रीमियर लीग में शामिल हुए 40 प्रतिभागी

संवाद सहयोगी, दन्यां: ग्रामीण प्रीमियर लीग के अंतिम ट्रायल में 40 युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 05:06 PM (IST)
ग्रामीण प्रीमियर लीग में शामिल हुए 40 प्रतिभागी
ग्रामीण प्रीमियर लीग में शामिल हुए 40 प्रतिभागी

संवाद सहयोगी, दन्यां: ग्रामीण प्रीमियर लीग के अंतिम ट्रायल में 40 युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए ट्रायल दिया। अब तक कुल 286 प्रतिभागियों ने ट्रायल में प्रतिभाग किया है।

गुरड़बांज के खेल मैदान में जीपीएल का अंतिम ट्रायल आयोजित किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर ग्राम प्रधान सुंदर सिंह बिष्ट ने इस कार्यक्रम के आयोजक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश चौहान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जीपीएल मंच के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के संसाधन विहीन खिलाड़ियों को उभरने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने अधिक से अधिक युवा प्रतिभाओं से ट्रायल में शिरकत करने की अपील की। हरीश चौहान ने बताया कि कुल 6 ट्रायल मैचों में धौलादेवी व लमगड़ा विकासखंड के 286 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। ट्रायल के निर्णायक हीरा कनवाल, सुमित पाण्डेय, बसंत पाण्डेय, खजान जोशी, मिथिलेश पंत, राजू गोस्वामी थे। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हीरा राम आर्या, दिनेश गैड़ा, दयाल पांडे, छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडे आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन बसंत पाण्डेय ने किया।

chat bot
आपका साथी