विधायक से वार्ता के बाद गैरखेत आंदोलन समाप्त

चौखुटिया: राजकीय इंटर कालेज गैरखेत में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की तैनाती समेत क्षेत्र की अन्य समस्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 07:43 PM (IST)
विधायक से वार्ता के बाद गैरखेत आंदोलन समाप्त
विधायक से वार्ता के बाद गैरखेत आंदोलन समाप्त

चौखुटिया: राजकीय इंटर कालेज गैरखेत में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की तैनाती समेत क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर अभिभावक संघ के आह्वान पर ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन शुक्रवार शाम विधायक सुरेंद्र जीना के साथ हुए लिखित समझौता मसौदे केसाथ ही समाप्त हो गया है। इसमें सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए समय सीमा तय की गई है। आश्वासन दिया गया है कि शासन से शिक्षकों की नियुक्ति होते ही प्राथमिकता के आधार पर यहां भी भेज दिए जाएंगे।

समझौता मसौदे में कहा गया है कि गैरखेत बाजार में नाली निर्माण व डामरीकरण कार्य नवंबर माह तकस्वीकृत कराकर इसी वित्तीय वर्ष में कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। गैरखेत-वल्मरा सड़क डामरीकरण को डेढ़ करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराने की बात कही गई है। गैरखेत-दिल्ली बस सेवा शीघ्र ही शुरू कराने का प्रयास होगा तथा गैरखेत बाजार में चार सौर उर्जा लाइटें भी लगाए जाएंगे। अन्य मांगों के निस्तारण को भी शासन स्तर से प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण मान गए एवं आंदोलन समाप्त कर दिया।

समझौता वार्ता में प्रधान बालम सिंह नेगी, हरी राम आर्य, हरीश नैनवाल, गोपाल सिंह रावत, रमेश चंद्र, किशन राम, कैलाश मठपाल, मान सिंह, बाला दत्त, भवानी प्रसाद, प्रेम बल्ल्भ, देवी दत्त, रवि वर्मा, बालम बौरा, तुलसी देवी, आशा देवी, भावना, पिंकी, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी