दावे बड़े-बड़े, हकीकत कुछ और

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : नगर स्वच्छ रखने का नगर पालिका प्रशासन लाख दावा करे लेकिन हकीकत यह है कि ई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 06:32 PM (IST)
दावे बड़े-बड़े, हकीकत कुछ और
दावे बड़े-बड़े, हकीकत कुछ और

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : नगर स्वच्छ रखने का नगर पालिका प्रशासन लाख दावा करे लेकिन हकीकत यह है कि ईद पर नगर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा रहा। जबकि ईद पर पूरे नगर में साफ-सफाई का प्रबंध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।

सोमवार को ईद-उल फितर पर भी नगर पालिका की तरफ से कूड़ा उठाने की कोशिश नहीं की गई। नगर के प्रमुख स्थानों पर दिन भर कूड़े के ढेर लगे रहे लेकिन उधर से गुजरने वाले अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी। शहर के अधिकांश चौराहों पर कूड़ा दोपहर तीन बजे तक नहीं उठाया जा सका। जिसको लेकर आम लोगों से लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश देखा गया। सभी का कहना था कि त्योहार पर तो साफ-सफाई को लेकर विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीरता से काम करना चाहिए।

----------

इन जगहों पर लगा रहा कूड़े का ढेर

= माल रोड पर कलक्ट्रेट के ठीक नीचे कूड़े का ढेर लगा मिला।

= टैक्सी स्टैंड चौराहे पर भी लगा कूड़े का ढेर लोगों की परेशानी का सबब बना रहा।

= शहीद चौराहे पर तो कूड़े का ढेर प्रशासनिक मशीनरी को मुंह चिढ़ाता रहा।

---------

नगर पालिका अध्यक्ष बोले

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी का कहना था कि अवकाश के दिनों में ड्राइवरों की कमी हो जाती है। इससे व्यवस्था खराब हुई। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुबह से कराई गई।

chat bot
आपका साथी