एक शिक्षक के भरोसे पांच कक्षाएं

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विकास खंड हवालबाग अंतर्गत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय धामस प्राचीन एक मात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 05:13 PM (IST)
एक शिक्षक के भरोसे पांच कक्षाएं
एक शिक्षक के भरोसे पांच कक्षाएं

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विकास खंड हवालबाग अंतर्गत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय धामस प्राचीन एक मात्र शिक्षक के भरोसे है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने विद्यालय में मानक के अनुसार शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय में वर्तमान में 42 छात्र अध्ययनरत हैं। जिसमें से अधिकांश अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र शामिल हैं। विद्यालय में एक मात्र शिक्षक कार्यरत है। जिनके पास प्रधानाध्यापक पद का भी कार्यभार है। जिन्हें अन्य विभागीय कार्य के लिए कभी कभार अन्यत्र भी जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित हो जाता है। इसका असर बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा है। विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा इस बाबत कई बाद विभागीय अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इससे क्षेत्र के अभिभावकों में रोष बढ़ता जा रहा है। इधर अभिभावकों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि यदि एक पखवाड़े के भीतर मानक के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो अभिभावक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान गीता देवी, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रेमा देवी समेत ललित राम, खष्टी देवी, हरूली देवी, पुष्पा देवी, काजल आर्या व आशा देवी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी