विद्यालय में घुसकर शिक्षकों को दी धमकी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमुवा में आए दिन अराजक तत्वों के आतंक से विद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 04:12 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 04:12 PM (IST)
विद्यालय में घुसकर शिक्षकों को दी धमकी
विद्यालय में घुसकर शिक्षकों को दी धमकी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमुवा में आए दिन अराजक तत्वों के आतंक से विद्यालय के शिक्षक परेशान हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने तहसीलदार को तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

तहसीलदार भनोली को दी गई तहरीर में प्रधानाध्यापक संतोष चंद्र गहतोड़ी ने कहा है कि ग्राम चमुवा निवासी एक व्यक्ति शुक्रवार को विद्यालय की शिक्षण अवधि में बिना आवागमन रजिस्टर में हस्ताक्षर किये घुस गए। विद्यालय भवन के ऑफिस में अनधिकृत रूप से प्रवेश किया। जब उनसे विद्यालय में आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों के साथ अशिष्ट व्यवहार किया। विगत साल 29 नवंबर, 2016 को भी यहां दो अराजक तत्व घुस गए थे। कमोवेश इसी तरह का कारनामा उन्होंने भी किया। इसकी तहरीर नायब तहसीलदार समेत खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई। लेकिन, कोई सुध ही नहीं ली गई। कहा कि आए दिन अराजक तत्वों की इस प्रकार की हरकतों से शिक्षक अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है, ताकि विद्यालय में भयमुक्त माहौल में शिक्षण कार्य हो सके।

chat bot
आपका साथी