मांगें लंबित रहने से शिक्षक खफा

अल्मोड़ा: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के लमगड़ा इकाई की बैठक बीआरसी सभागार जलना में हुई। जिसमें संघ की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 03:20 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 03:20 PM (IST)
मांगें लंबित रहने से शिक्षक खफा
मांगें लंबित रहने से शिक्षक खफा

अल्मोड़ा: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के लमगड़ा इकाई की बैठक बीआरसी सभागार जलना में हुई। जिसमें संघ की मांगें लंबित रहने पर नाराजगी जताई गई। आक्रोश व्यक्त किया गया कि वेतन निर्धारण में हो रही विसंगतियों व पदोन्नति समेत कई मामले लटके पड़े हैं। बैठक में वेतन निर्धारण की विसंगतियों को दूर करने, पदोन्नति करने, जनगणना का कार्य करने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश देने, सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन व भुगतान संबंधी मामलों के निस्तारण की मांग उठाई। संरक्षक केएन पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण भट्ट, ब्लाक अध्यक्ष संजय जोशी, मंत्री देवेंद्र भाकुनी, सुनील तिवारी, शोभा रावत, दीपा जोशी, शंकर दत्त जोशी, शंकर दत्त जोशी, कुंदन गैड़ा, ललित सनवाल आदि ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी