एसएसबी स्वयंसेवकों ने भरी हुंकार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नियुक्ति, पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एसएसबी प्रशिक्षित स्वयंसेवको

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 05:11 PM (IST)
एसएसबी स्वयंसेवकों ने भरी हुंकार
एसएसबी स्वयंसेवकों ने भरी हुंकार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नियुक्ति, पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एसएसबी प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। सभा कर अब तक लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने पर कड़ा आक्रोश जताया। बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले भर के विभिन्न विकास खंडों के स्वयंसेवक जिला मुख्यालय के चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्रित हुए। जहां सभा की गई। सभा में एसएसबी स्वयंसेवक कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि स्वयंसेवकों की मांग केवल नौकरी-पेंशन से जुड़ी मांग ही नहीं है वरन यह देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की सुरक्षा से जुड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि देश के सभी सीमावर्ती राज्यों में प्रभावी आंदोलन के क्रियान्वयन की रणनीति बनाई जा रही है। बाद में स्थानीय चौघानपाटा से जुलूस की शुरूआत हुई जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ कलक्ट्रेट की सीमा तक पहुंचा जहां समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम, एचएम तथा सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। धरना व प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, चंद्र सिंह, दीवान सिंह, गिरीश चंद्र पांडे, भुवन चौधरी, लछम सिंह, भूपाल सिंह, देवी दत्त बुधानी, ध्यान सिंह, उमेश चंद्र सिंह समेत सैकड़ों स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी