द्वितीय चरण में 65 हजार बच्चे पीएंगे पोलियो की खुराक

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : स्वास्थ्य महकमा इस वर्ष के पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का दूसरा चरण दो अप्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 06:05 PM (IST)
द्वितीय चरण में 65 हजार बच्चे पीएंगे पोलियो की खुराक
द्वितीय चरण में 65 हजार बच्चे पीएंगे पोलियो की खुराक

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : स्वास्थ्य महकमा इस वर्ष के पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का दूसरा चरण दो अप्रैल को होगा। जिसमें शून्य से पांच वर्ष के उम्र के 65120 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा है। दूसरे चरण की तैयारी के सिलसिले में गुरुवार को उप जिलाधिकारी विवेक राय की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई।

पांडेखोला स्थित सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक में उप जिलाधिकारी विवेक राय ने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाए। बूथों पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए और कार्यक्रम को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने एक अप्रैल को जागृति रैली निकालने और प्रचार-प्रसार करने की बात कही। बैठक में सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने शिक्षा विभाग से अपील की कि दो अप्रैल उन विद्यालयों को खुला रखने की व्यवस्था की जाए, जहां पोलियो बूथ हैं। उन्होंने विद्युत विभाग से पोलियो बूथों पर बिजली की आपूर्ति बनाए रखने तथा पूर्ति विभाग से वाहनों की व्यवस्था की अपेक्षा की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि इस बार 65120 नौनिहालों को पोलियों की खुराक देने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 653 पोलियो बूथ बनाए हैं। जिनमें से 615 ग्रामीण एवं 38 शहरी क्षेत्रों में मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त 8 मोबाइल बूथ व 19 ट्रांजिट बूथ बनाए हैं। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी आरएस टोलिया, डीडी पांगती, पीएस बृजवाल, राजीव नयन तिवारी, डॉ. डीएस नेई, डॉ. प्रीति पंत, टीएन उपाध्याय, दीपक भट्ट, डॉ. ललित पांडे सहित कई अधिकारी व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी