गुलदार ने एक गाय को बनाया निवाला

चौखुटिया: विकास खंड के उड़लीखान समेत आसपास के गांवों में बीते कई दिनों से गुलदार का आतंक बना है। गुरू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 04:25 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 04:25 PM (IST)
गुलदार ने एक गाय को बनाया निवाला
गुलदार ने एक गाय को बनाया निवाला

चौखुटिया: विकास खंड के उड़लीखान समेत आसपास के गांवों में बीते कई दिनों से गुलदार का आतंक बना है। गुरूवार की सायं गुलदार ने कमला देवी की गाय को गोशाले के आंगन पर ही मार डाला। बाद में उसने प्रताप राम की बछिया पर भी झपटने का भी प्रयास किया, लेकिन हो-हल्ला हो जाने से वह भाग गया। प्रधान जीवन सिंह नेगी की सूचना पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं सर्च भी किया। विकास खंड अंतर्गत कई अन्य भागों में भी आए दिन गुलदार की दस्तक से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों के अनुसार दिगौत, गनाई, बाखली, कारचूली व झला आदि गांवों में गुलदार को देखा जा रहा है। इससे लोगों में भय बना है। उन्होंने गुलदार को कैद करने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी