वेतन के लिए दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रोडवेज कर्मी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: यहां रोडवेज के डिपो कर्मचारियों को अभी तक गत दिसंबर माह का वेतन नहीं मिला। इस

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 07:14 PM (IST)
वेतन के लिए दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रोडवेज कर्मी
वेतन के लिए दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रोडवेज कर्मी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: यहां रोडवेज के डिपो कर्मचारियों को अभी तक गत दिसंबर माह का वेतन नहीं मिला। इससे कार्यशाला कर्मचारी खफा चल रहे हैं और इसी के विरोध में उन्होंने बुधवार से सुबह दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। वहीं डिपो में अव्यवस्थाओं पर रोष प्रकट किया।

समय पर वेतन नहीं मिलने से रोडवेज के कई कर्मी आर्थिक संकट झेल रहे हैं। गत दिसंबर माह का वेतन नहीं मिलने से खफा होकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले बुधवार सुबह दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि जब तक वेतन भुगतान नहीं होता, तब तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। जिससे पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के लिए निगम प्रबंधन व शासन-प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। कार्य बहिष्कार के दौरान सभा में उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा डिपो में नये बसें मंगा ली गई और कुल बसों की संख्या वर्तमान में 62 हो चुकी है। मगर चालकों की बेहद कमी से बसें खड़ी हैं, मगर उनके रोड टैक्स से डिपो पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है। इसी वजह से समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। अव्यवस्था का खामियाजा बेवजह कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।

कार्य बहिष्कार व सभा में रामदत्त पपनै, रमेश चंद्र जोशी, राजकुमार, एलडी पांडे, प्रदीप कुमार, भगवती नेगी, आनंदी शुक्ला, मनीष जोशी, हरीश रावत, दिनेश कांडपाल, धीरज लटवाल, दीपक कुमार, उमा शंकर, पवनेश कुमार व महेंद्र लाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी