सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त, विभाग बेसुध

सोमेश्वर : तहसील के अधुरिया ग्राम के काश्तकारों की पीड़ा की सुध सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे ह

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 07:08 PM (IST)
सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त, विभाग बेसुध
सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त, विभाग बेसुध

सोमेश्वर : तहसील के अधुरिया ग्राम के काश्तकारों की पीड़ा की सुध सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे हैं। जहां लंबे शहर से क्षतिग्रस्त नहर का इलाज नहीं हो पा रहा है, जबकि समस्या विभागीय अधिकारियों के कान तक कई बारगी पहुंचा दी गई है।

ग्राम अधुरिया में सिंचाई विभाग ने कुछ साल पहले दस लाख की लागत से सिंचाई टैंक का निर्माण कराया था। जिससे काश्तकारों की सैकड़ों नाली उपजाऊ भूमि सिंचित होती है, लेकिन देखरेख के अभाव में इससे जुड़ी नहर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कई बार विभागीय अधिकारियों से इस हालात से अवगत करा दिया है, मगर कोई सुध नहीं ली जा रही है। ग्राम प्रधान प्रताप सिंह ने भी अधिकारियों के कानों तक यह बात पहुंचाई, लेकिन मामला सिफर रहा। इससे किसानों को इस टैंक का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा। सिंचाई व्यवस्था सही हालत में नहीं है। गांव के लोग येन-केन प्रकारेण वैकल्पिक व्यवस्था से नहर से काम चलाने की कोशिश कर रहे हैं। इधर कांग्रेस नेता भीम सिंह अल्मियां ने सिंचाई विभाग की इस अनदेखी पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि वह समस्या पर संज्ञान लेकर अविलंब नहर ठीक कराई जाय अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी