कांग्रेस ने की दलित वर्ग की उपेक्षा

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट: बग्वालीपोखर में भाजपा अनुसूचित जाति सम्मेलन में कांग्रेस पर दलित वर्ग को

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 07:38 PM (IST)
कांग्रेस ने की दलित वर्ग की उपेक्षा

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट: बग्वालीपोखर में भाजपा अनुसूचित जाति सम्मेलन में कांग्रेस पर दलित वर्ग को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने इस वर्ग के लोगों को हमेशा छला है। जिसका जबाव आगामी विधानसभा चुनावों में दिया जाएगा। साथ ही कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों की तैयारियों को जुटने का आह्वान किया गया।

बग्वालीपोखर में सम्मेलन के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस पर दलित वर्ग को हमेशा ही वोट बैंक के स्प में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कहा कि अब कांग्रेस को सबक सीखाने का समय आ गया है। अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज कैरी ने कहा कि कांग्रेस की नाकामियों से पूरे राज्य की जनता तंग आ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने दलित वर्ग के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। इस मौके पर कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल साही व संचालन बलवीर भंडारी ने किया। कार्यक्रम में बहादुर राम, गणेश आर्या, विनोद भट्ट, भूपेंद्र कांडपाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी