गुरुजनों की तैनाती से कम पर समझौता नहीं

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : जीआईसी तकुल्टी में महत्वपूर्ण विषयों पर अरसे से शिक्षकों के रिक्त पदों पर

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 07:52 PM (IST)
गुरुजनों की तैनाती से कम पर समझौता नहीं

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : जीआईसी तकुल्टी में महत्वपूर्ण विषयों पर अरसे से शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने से गुस्साये ग्रामीण दूसरे दिन भी क्रमिक अनशन पर डटे रहे। उन्होंने शिक्षा विभाग पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों की उपेक्षा का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि यदि जल्द शिक्षकों की तैनाती न की गई तो आमरण अनशन के साथ ही जनांदोलन और तेज कर दिया जायेगा।

याद रहे जीआईसी तकुल्टी में भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान के साथ ही गणित व अन्य विषयों के शिक्षकों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। यहां तक कि विद्यालय में प्रधानाचार्य तक स्थायी रूप से तैनात नहीं है। पूर्व में विभाग को चेतावनी के बावजूद कोई ठोस पहल न हुई तो बीते रोज मंगलवार से ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया था। इधर बुधवार को भी विद्यालय परिसर में अनशन स्थल पर धरना जारी रहा। अनशन में गोपाल सिंह बिष्ट व कृष्णानंद जोशी बैठे। इस दौरान सावित्री देवी, च्योति भंडारी, देवकी देवी, जानकी देवी, पुष्पा देवी, हेमा देवी, कमल देवी, नीमा देवी, शकर दत्त जोशी, राजेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र, घनानंद जोशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी