उत्तर भारत एरिया के जवानों का दबदबा

संवाद सहयोगी, रानीखेत : कुमाऊं रेजीमेंट मुख्यालय (केआरसी) में मध्य कमान क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप ए

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 07:00 PM (IST)
उत्तर भारत एरिया के जवानों का दबदबा

संवाद सहयोगी, रानीखेत : कुमाऊं रेजीमेंट मुख्यालय (केआरसी) में मध्य कमान क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप एक बार फिर उत्तर भारत (यूबी) एरिया की टीम ने जीत ली। व्यक्तिगत स्तर पर मध्य भारत एरिया टीम के सिपाही सुलेमान अव्वल रहे। ओवर ऑल चैंपियन रहा यूबी एरिया के नायक जगदीश सिंह महर व सिपाही सुंदर सिंह क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

भारतीय सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में शनिवार को मध्य कमान क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर आतेश चाहर ने किया। 12 किमी की लंबी दौड़ में मध्य भारत एरिया टीम के सिपाही सुलेमान ने 5:15 मिनट में पूरी कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त की। वहीं उत्तर भारत एरिया के नायक जगदीश महर दूसरे व सिपाही सुंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। ओवर ऑल चैंपियन भारतीय सेना की यूबी एरिया टीम रही।

कमांडेंट ब्रिगेडियर चहार ने जवानों से अनुशासित जीवन को स्वास्थ रहने के लिए बेहद जरूरी बताया। उन्होंने सैन्य अधिकारियों व जवानों से देश की सेवा के साथ क्रीड़ा गतिविधियों में भी आगे रहने का आह्वान किया। साथ ही विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट कर्नल नवदीप दहिया, कार्यवाहक टीबीसी कमांडर ले. कर्नल टीपी शर्मा, जीएसओ- वन (प्रशिक्षण) कर्नल जी राम मोहन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी