सबिसडी, छात्रवृत्ति, पेंशन के लिए आधार कार्ड जरूरी

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आधार सीडिंग, एडव

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 05:22 PM (IST)
सबिसडी, छात्रवृत्ति, पेंशन के लिए आधार कार्ड जरूरी

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आधार सीडिंग, एडवास सर्च एवं ई-आधार डाउनलोड करने संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एप्लीकेशन एनालिस्ट भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण शुभायू भटटाचार्य ने आधार सीडिंग संबंधी जानकारी दी। साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में आधार सीडिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अब सबिसडी, छात्रवृत्ति और पेंशन सभी के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इन योजनाओं से जुड़े विभाग ध्यान दें कि आधार सीडिंग का कार्य समय पर किया जाए। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि वह पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की आधार सीडिंग जल्द से जल्द पूरी कर लें। बैंकों को भी इस ओर विशेष रूचि रखनी होगी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रवृतियों के लिए भी आधार लिंक होना अति आवश्यक है। इसलिए सभी स्कूलों के प्रधानाचायरें की बैठक लेकर इस कार्य को विशेष महत्व दिया जाए। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह खंड विकास अधिकारियों को आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाए।

chat bot
आपका साथी