पांचवें धाम के रूप में विकसित होगा जागेश्वर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को पांचवें धाम के रूप में विकसित किया जा सके। इस

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 11:49 PM (IST)
पांचवें धाम के रूप में विकसित होगा जागेश्वर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को पांचवें धाम के रूप में विकसित किया जा सके। इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। जागेश्वर में पांच और छह नवंबर को आयोजित होने वाले योग महोत्सव में देशी और विदेशी सैलानी भी भाग ले रहे हैं। इस महोत्सव के माध्यम से सैलानी एक दूसरे से अपनी संस्कृति और परम्पराओं का साझा कर सकेंगे।

यह बात विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। कुंजवाल ने कहा कि जागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले योग महोत्सव के माध्यम से जागेश्वर धाम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले इस शिविर में सौ विदेशी पर्यटकों का जत्था शामिल होगा। देशी और विदेशी सैलानियों को यहां सभी सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए भी पर्यटन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कुंजवाल ने बताया कि जागेश्वर धाम इको हट्स बनाने के कार्य में अनियमितता बरते जाने पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है।

chat bot
आपका साथी