गैस सिलेंडर की आग में झुलसा ग्रामीण

संवाद सहयोगी, मानिला: विकासखंड सल्ट के बंगारी सिमली गांव में एक ग्रामीण सिलेंडर की आग में बुरी तरह

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 11:16 PM (IST)
गैस सिलेंडर की आग में झुलसा ग्रामीण

संवाद सहयोगी, मानिला: विकासखंड सल्ट के बंगारी सिमली गांव में एक ग्रामीण सिलेंडर की आग में बुरी तरह झुलस गया। आस-पड़ोस के ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया। घायल को उपचार के लिए रामनगर ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसभा भैंसखेत के तोक सिमली बंगारी निवासी नरेंद्र सिंह बंगारी ने चाय बनाने के लिए अपना गैस चूल्हा जलाया तो सिलेंडर से गैस की तेज दुर्गध आने लगी, इससे पहले वह कुछ समझ पाता जलते बर्नर की आग रेग्यूलेटर तक पहुंच गई। देखते ही तेज आवाज के साथ रेग्यूलेटर का ऊपरी हिस्सा फट गया। मकान को आग से बचाने के प्रयास में नरेंद्र सिंह का हाथ एवं चेहरा बुरी तरह झुलस गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी पुत्री एवं पड़ोस में रहने वाले महेन्द्र सिंह एवं गोपाल सिंह ने आकर आनन-फानन में जलते हुए सिलेंडर को बाहर आंगन में फेंक दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके पश्चात ग्रामीण आग में बुरी तरह घायल हुए नरेन्द्र सिंह को इलाज के लिए रामनगर ले गए।

chat bot
आपका साथी