खुली बहस के लिए नेता प्रतिपक्ष को चुनौती

जागरण संवाददाता, रानीखेत : प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक करन माहरा ने नेता प्रतिपक्ष अजय भट

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:12 PM (IST)
खुली बहस के लिए नेता प्रतिपक्ष को चुनौती

जागरण संवाददाता, रानीखेत : प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक करन माहरा ने नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट को खुली बहस की चुनौती दे डाली है। कहा कि डेढ़ दशक के कार्यकाल में बड़े भाई (विधायक) बड़ी योजना या विकास कार्य के रूप में अपनी एक भी उपलब्धि गिना दें तो वह सियासत छोड़ देंगे। कहा, उत्तराखंड खासतौर पर रानीखेत विस क्षेत्र में पहला मदिरा बार किसकी कलम से खुला नेता प्रतिपक्ष इसका खुलासा करें। साथ ही क्षेत्र की तरक्की में रोड़ा बनने की तोहमत भी मढ़ी।

माहरा मंगलवार को बतौर सीएम प्रतिनिधि यहां पत्रकारों से रूबरू हुए। कांग्रेस-भाजपा में विकास कार्यो में श्रेय की होड़ संबंधी जवाबी सवाल पर पूर्व विधायक ने कहा- काम हुआ तो नेता प्रतिपक्ष झूठा श्रेय लेते हैं। अहम कार्यो में अड़ंगा लगा सीएम पर उनके क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हैं। खुली बहस की चुनौती देते हुए माहरा ने कहा, 16 वर्ष विधायक व मंत्री रहते नेता प्रतिपक्ष एक भी बड़ी योजना या कार्य गिना दें, जिससे क्षेत्र को बड़ा लाभ पहुंचा, वह राजनीति छोड़ देंगे।

शराब के मुद्दे पर कहा, आबकारी मंत्री रहते राज्य विशेषकर रानीखेत में पहला बार मौजूदा नेता प्रतिपक्ष की कलम से खुला। पूर्व विधायक ने कहा- रानीखेत पालिका व पृथक जिले की मांग करने वाले नेता प्रतिपक्ष सीएम की घोषणा के बाद से विरोधी हो गए हैं। प्रस्तावित रानीखेत स्टेडियम, बहुमंजिला पार्किंग स्थल हो अथवा गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय को 200 बेड करने में देरी का मामला। नेता प्रतिपक्ष ने कभी सीएम के समक्ष या विस में मुद्दा नहीं उठाया। उत्तराखंड के बजट में कटौती या पीएमजीएसवाइ की रकम में रोक पर वह तथा भाजपा के पांचों सांसद अपनी केंद्र सरकार पर राज्य हित में दबाव तक नहीं बना सके।

==========

:::::: इंसेट===

कुजगढ़ के लिए आंदोलन हास्यास्पद

कुजगढ़ नदी पर पुल को मंजूरी व भूगर्भीय सर्वे के बाद डीपीआर तैयार होने के बावजूद आंदोलन को पूर्व विधायक ने हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने इसे भाजपाइयों की साजिश करार दिया।

========

:::::: इंसेट===

संगठनात्मक मजबूती का पाठ

करन माहरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ले उन्हें संगठनात्मक मजबूती तथा मिशन-2017 की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। साथ ही क्षेत्रीय विकास व जनसमस्याओं के निदान को खुद भी आगे रहने की जरूरत बताई। इस मौके पर नगर अध्यक्ष कैलाश पांडे, कार्यवाहक हरीश मनराल, निदेशक सदस्य परिवहन सुंदर लाल गोयल, केएमवीएन के डीएन बडोला, प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, सिद्धार्थ पांडे, दीप उपाध्याय, कुलदीप कुमार, गोपाल नाथ गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी