ईको सेंसिटिव जोन का किया विरोध

अल्मोड़ा : बिनसर वन्य जीव विहार के आसपास के क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन बनाए जाने का स्थानीय लोगों ने

By Edited By: Publish:Wed, 19 Aug 2015 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2015 10:55 PM (IST)
ईको सेंसिटिव जोन का किया विरोध

अल्मोड़ा : बिनसर वन्य जीव विहार के आसपास के क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन बनाए जाने का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया है। क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने बुधवार को सेंचुरी गेट पर प्रदर्शन कर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ताकुला क्षेत्र के लोग पिछले लंबे समय से बिंसर क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन बनाने का विरोध कर रहे हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी इस मांग को लेकर क्षेत्र के कई संगठन और स्थानीय लोग बिनसर गेट पर एकत्र हुए और उन्होंने वन विभाग द्वारा की जा रही इस कार्रवाई का विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि बिंसर क्षेत्र को इको सेंसे टिव जोन बनाने के बाद क्षेत्र के विकास में अवरोध पैदा हो जाएगा। इसलिए जब तक यह कार्रवाई रूक नहीं जाती तब तक ग्रामीण अपना संघर्ष जारी रखेंगे। शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन उग्र करने की चेतावनी भी दी है।

chat bot
आपका साथी