एपीएल में भाग लेंगी छह टीमें, तैयारियां पूरी

अल्मोड़ा : उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जय गोलू क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 11:08 PM (IST)
एपीएल में भाग लेंगी छह टीमें, तैयारियां पूरी

अल्मोड़ा : उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जय गोलू क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में स्व. तिलक वर्मा स्मृति अल्मोड़ा प्रीमियर लीग (एपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 24 मई से आयोजित की जाएगी। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के लिए कुल 108 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं।

यह जानकारी आयोजक मंडल के पदाधिकारियों ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि विगत पांच सालों से क्रिकेट को नया रूप देने के लिए एपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर हो रही यह प्रतियोगिता उत्तराखंड में जय गोलू क्रिकेट क्लब का प्रयास है। अगला लक्ष्य पूछे जाने पर पदाधिकारियों ने बताया कि अल्मोड़ा की क्रिकेट प्रतिभा को एपीएल से आइपीएल तक पहुंचाया जाए। आयोजकों ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि चयनित की गई टीमों में आइटी कैंपस, विक्टोरिया, तव एकेडमी, स्वराज वॉरियर, हैरीकेन्स व सनराइज शामिल हैं। अध्यक्ष अरूण रौतेला ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ एचएनबी स्टेडियम में पूर्वान्ह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल करेंगे। इस मौके पर रामअवतार अग्रवाल, तारा चंद्र जोशी, परितोष जोशी, संजय कांडपाल, विनीत बिष्ट, मनोज सनवाल, सुशील साह, प्रशांत जोशी, पंकज भगत, दीपक कुमार, मुकेश मेहता, देवेंद्र भट्ट, जगदीश वर्मा, राजेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी