अनियमित पेयजलापूर्ति से उपभोक्ता परेशान

अल्मोड़ा: नगर के विभिन्न मोहल्लों में अनियमित पेयजल आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान है। इसके चलते उपभोक्ता

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 10:57 PM (IST)
अनियमित पेयजलापूर्ति से उपभोक्ता परेशान

अल्मोड़ा: नगर के विभिन्न मोहल्लों में अनियमित पेयजल आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान है। इसके चलते उपभोक्ताओं में जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश है। उपभोक्ताओं ने नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग विभागीय उच्चाधिकारियों से की है।

गर्मी का मौसम अभी परवान नहीं चढ़ा है, लेकिन नगर के अनेक मोहल्लों में पेयजल किल्लत शुरू हो चली है। किसी मोहल्ले में अनियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है तो कही निर्धारित एक घंटे के बजाय मात्र 40 मिनट ही पेयजल आपूर्ति की जा रही है। नगर के पूर्वी पोखरखाली, ढूंगाधारा, बाड़ीबगीचा व नरसिंहबाड़ी के हजारों लोग विभाग की इस अव्यवस्था से परेशान है। लोग नौलों व धारों से पेयजल लाने को विवश है। जिसमें उनका समय जाया हो रहा है। उनका कहना है कि पर्याप्त बारिश के बाद भी संस्थान लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो वह अग्रिम निर्णय लेने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी