भारतीय सेना को मिले 126 नए जांबाज

By Edited By: Publish:Tue, 03 Dec 2013 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2013 10:10 PM (IST)
भारतीय सेना को मिले 126 नए जांबाज

जाका, रानीखेत : भारतीय सेना को नए जांबाजों के रूप में 126 जवान और मिल गए हैं। देश की खातिर सर्वस्व न्यौछावर करने के जज्बे व जुनून के साथ आन, बान और शान की कसम लेकर ये रिक्रूट इंडियन आर्मी के अभिन्न अंग बन गए। इन सभी को केआरसी के धर्मगुरु एमसी लोहनी ने शपथ दिलाई। कमांडेंट ब्रिगेडियर केए महावीर ने जवानों में नया जोश भरते हुए कहा-साहस, ईमानदारी, देशभक्ति एवं कर्तव्य निष्ठा कुमाऊं रेजिमेंट की परंपरा व मूल मंत्र है। आह्वान किया कि नवागत जवान हर मोर्चे पर किसी भी चुनौती से निपटने तथा भारत माता की सेवा को तत्पर रहें।

कुमाऊं रेजिमेंट (केआरसी) मुख्यालय में मंगलवार को 126 रिक्रूटों को भारतीय सेना में शामिल किया गया। सोमनाथ ग्राउंड में कसम परेड में धर्मुरु सूबेदार मेजर लोहनी ने उन्हें शान, बान व आन की शपथ दिलाई। नई स्फूर्ति, जोश व जज्बा लिए जवानों के चेहरे की चमक साफ बता रही थी कि देश की खातिर सब कुछ कुर्बान करने को वे आतुर हैं। कमांडेंट केआरसी ब्रिगेडियर महावीर ने रिक्रूटों में जोश भरते हुए कुमाऊं रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराया। कहा कि साहस, कर्मठता व ईमानदारी केआरसी का मूल मंत्र है। इसे नवागत जवान साकार करें।

भव्य समारोह में डिप्टी कमांडेंट एमवीआर मुरली कृष्णन, लेफ्टिनेंट कर्नल (जीएसओ-वन) विशाल बहल, मेजर प्रदीप कुमार, अनुराग वर्मा व श्रीकांत कोठारी, सेबूदार मेजर नारायण सिंह, केशर सिंह, बद्रीदत्त, नाथू सिंह, सूबेदार लाल सिंह के साथ ही जवानों के अभिभावक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी