आपदा के जख्मों पर नहीं लगा मरहम

By Edited By: Publish:Mon, 02 Dec 2013 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2013 10:01 PM (IST)
आपदा के जख्मों पर नहीं लगा मरहम

जाका, अल्मोड़ा : विकास खंड भैंसियाछाना के खैरखेत गांव में अतिवृष्टि से बेघर हो चुके लोगों को अब तक छत नसीब नहीं हो पाई है। सोमवार को प्रभावित परिवार एडीएम से मिले और उन्होंने विस्थापन की मांग की।

सेराघाट के व्यापार संघ अध्यक्ष शिवमंगल पांडे के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचा। ग्रामीणों ने एडीएम प्रशांत कुमार आर्या को ज्ञापन देते हुए कहा कि वर्ष 2010 और 2013 में आई आपदा के कारण उनके आवासीय मकान जमीदोज हो गए थे। कई हेक्टेयर कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा था। ग्रामीणों ने कहा है कि आपदा के बाद से प्रभावित परिवार जूनियर हाईस्कूल तिलगाड़ा में गुजर-बसर कर रहे हैं। लंबी मांग के बाद भी आज तक उन्हें विस्थापित नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पुनर्वास की कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि विस्थापन के लिए कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एडीएम से मिले शिष्टमंडल में बहादुर राम, गोविंद राम, हरीश राम, सुजान राम, दनी राम, किशन राम आदि ग्रामीण मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी