ग्राम प्रहरियों ने भरी हुंकार

By Edited By: Publish:Tue, 26 Nov 2013 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2013 10:31 PM (IST)
ग्राम प्रहरियों ने भरी हुंकार

जाका,अल्मोड़ा : न्यूनतम वेतन दिए जाने समेत तमाम मांगों को लेकर ग्राम प्रहरी भड़क उठे हैं। उन्होंने इन मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। कहा है कि यदि ग्राम प्रहरियों की शीघ्र सुध नहीं ली गई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

जिले भर के ग्राम प्रहरी मंगलवार को जिला मुख्यालय के स्थानीय गांधी पार्क में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद आक्रोशित ग्राम प्रहरी जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां सभा आयोजित की गई। सभा में वक्ताओं का कहना था कि ग्राम प्रहरियों को वर्तमान महंगाई के दौर में मात्र 500 मानदेय दिया जा रहा है, जो वर्तमान महंगाई के दौर में नाकाफी साबित हो रहा है। इसके चलते ग्राम प्रहरियों को अपने परिवार के भरण पोषण में दिक्कतें पेश आ रही हैं। वक्ताओं ने राजस्व व पुलिस क्षेत्रों में तैनात ग्राम प्रहरियों को न्यूनतम वेतन देने, नियमितीकरण करते हुए पूरी वर्दी देने, श्रम कानूनों के तहत मिलने वाले सभी अधिकार देने, नियुक्ति तिथि अंकित करते हुए परिचय पत्र देने, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भत्ता देने की मांग उठाई गई। जिलाध्यक्ष श्याम सिंह मेहरा ने ग्राम प्रहरियों का आह्वान किया कि वह अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें। कहा कि हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे इसके लिए उन्हें कितना ही संघर्ष क्यों न करना पड़े।

प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष श्याम सिंह मेहरा, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह बोरा, जिला मंत्री पूरन सिंह रावत, सीटू के जिला सचिव दिनेश पांडे, रतन सिंह, प्रमोद गुणवंत, मोहन सिंह, पूरन सिंह, पान सिंह, गोविंद सिंह समेत 11 विकास खंडों के ग्राम प्रहरियों ने भागीदारी की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी