गूगल एवं फेसबुक के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन पर कार्यशाला

गूगल एवं फेसबुक के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग एवं बिजनेस प्रमोशन विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिजिटल एजुकेशन वल्र्ड के निदेशक गुरुदेव सिंह ने अपने उत्पादों और सेवाओं को देश-दुनिया में पहुंचाने की बारीकियों को समझाया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 03:27 PM (IST)
गूगल एवं फेसबुक के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन पर कार्यशाला
गुरुदेव सिंह ने अपने उत्पादों और सेवाओं को देश-दुनिया में पहुंचाने की बारीकियों को समझाया।

वाराणसी, जेएनएन। एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम - उत्तर प्रदेश की ओर से रविवार को वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। गूगल एवं फेसबुक के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग एवं बिजनेस प्रमोशन विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिजिटल एजुकेशन वल्र्ड के निदेशक गुरुदेव सिंह ने अपने उत्पादों और सेवाओं को देश-दुनिया में पहुंचाने की बारीकियों को समझाया।

प्रशिक्षण्‍ा कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि वर्तमान समय डिजिटल का ही है। ऐसे में हर किसी को अपने उत्पादों और सेवाओं के प्रमोशन के लिए डिजिटल फ्रेण्डली होना ही पड़ेगा। गुरुदेव ने कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया के गूगल और फेसबुक प्लेटफाॅर्म के सहयोग से कोई भी अपना बिजनेस प्रसारित प्रचारित करा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्मों की कुछ बारीकियां होती हैं जिन्हें समझ लेने और सतर्कता के साथ प्रयोग करने से व्यापार सही दिशा में आगे बढ़ता है।

अक्सर लोग डिजिटल मार्केटिंग के लिए हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन सही ट्रिक नहीं पता होने पर उन्हें उतना लाभ नहीं होता जितना होना चाहिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आईआईएम लखनऊ के प्रो. प्रकाश सिंह, प्रबंध शास्त्र संस्थान, बीएचयू की प्रो. उषा किरण राय, बीआर, एमएसएमई - डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट, वाराणसी के सहायक निदेशक सुरेंद्र शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर ने उद्यमियों एवं व्यापारियों को संबोधित किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के सूत्रधार एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम - उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष मनोज कुमार शाह ने सभी का स्वागत एवं संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन फोरम की उपाध्यक्ष रुचि भार्गव ने किया। इस निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम को जूम के माध्यम से लगभग 80 उद्यमियों ने ज्वाइन कर सहभागिता की। साथ ही सैकड़ों उद्यमी फेसबुक के माध्यम से इस दौरान जुड़े रहे।

chat bot
आपका साथी