पत्नी को लहुलुहान कर स्वयं के सीने में उतारा चाकू, पति की मौत तो पत्नी का चल रहा इलाज

संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम के समीप ससुराल से पत्नी की विदा कराने आए युवक ने पहले पत्नी को चाकू मारकर लहुलुहान कर दिया बाद में स्वयं को भी चाकू मार लिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 08:25 PM (IST)
पत्नी को लहुलुहान कर स्वयं के सीने में उतारा चाकू, पति की मौत तो पत्नी का चल रहा इलाज
पत्नी को लहुलुहान कर स्वयं के सीने में उतारा चाकू, पति की मौत तो पत्नी का चल रहा इलाज

बलिया, जेएनएन। संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम के समीप ससुराल से पत्नी की विदा कराने आए युवक ने पहले पत्नी को चाकू मारकर लहुलुहान कर दिया बाद में स्वयं को भी चाकू मारकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

      सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा जहां चिकित्सकों ने बैताली को मृत घोषित कर दिया। लगभग तीन साल पूर्व खेजुरी निवासी बैताली (21) पुत्र तूफानी की शादी सुखपुरा के काजल (18वर्ष) पुत्री प्यारेलाल से हुई थी। इधर दो-तीन महीने से काजल अपने मायके में रह रही थी। 14 अगस्त को बैताली पत्नी काजल की विदाई कराने के लिए ससुराल आया था। काजल के पिता प्यारेलाल ने बैताली से दो-चार दिन में काजल को विदा करने की बात कही। यह बात बैताली को नहीं जमी और वह शुक्रवार को ही काजल को ले जाने की जिद करने लगा लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए।

         इससे नाराज बैताली पहले काजल पर चाकू से वार कर घायल कर दिया फिर स्वयं के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर लिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने जहां बैताली को मृत घोषित कर दिया वहीं काजल का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सिटी अरुण कुमार एवं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई।

chat bot
आपका साथी