जहां मिली सूचना वहां पहुंच गए मोदी किट लेकर, भाजपा ने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को दी जिम्मेदारी

वाराणसी में भाजपा ने इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर को केंद्र बनाकर विधानसभावार मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 01:01 PM (IST)
जहां मिली सूचना वहां पहुंच गए मोदी किट लेकर, भाजपा ने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को दी जिम्मेदारी
जहां मिली सूचना वहां पहुंच गए मोदी किट लेकर, भाजपा ने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को दी जिम्मेदारी

वाराणसी, जेएनएन। भाजपा ने इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर को केंद्र बनाकर विधानसभावार मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरूरतमंद, गरीब एवं रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने में लगे हैं। जहां से भी भोजन आदि की जरूरत की सूचना मिल रही है उस क्षेत्र के बूथ स्तर के कार्यकर्ता के माध्यम से मोदी किट व मोटी टिफिन पहुंचाया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय ने बताया कि वितरण की जिम्मेदारी महामंत्री नवीन कपूर और कोषाध्यक्ष डा. रचना अग्रवाल को सौंपी है। काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव व एवं काशी व गोरक्ष प्रांत संगठन महामंत्री रत्नाकर प्रतिदिन क्षेत्र के सभी 16 जिलों के जिलाध्यक्षों से वीडियो काल से फीडबैक ले रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्र के संगठन महामंत्रियों से फीडबैक ले रहे हैं।

प्रतिदिन हाईवे पर खिलाते हैं भोजन

कुछ लोग व्यक्तिगत स्तर पर दोस्तों के ग्रुप के साथ लोगों की सहायता करते हैं। ऐसे ही कुछ लोग प्रतिदिन हाईवे पर पहुुुुंचकर पैदल अपने घर को निकले लोगों को भोजन पैकेट दे रहे हैं। इसमें संजय चटर्जी, विनोद पांडेय भईयाजी, उमेश कुमार, शेरबहादुर सिंह, रमेश रावत, अरविंद आदि शामिल हैं।

जरूरतमंदों में बांटा पैकेट

लॉकडाउन के नौवें दिन गुरुवार को काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल की ओर प्रतिदिन की तरफ लहरतारा, नक्खीघाट, पंचक्रोशी फुलवरिया तथा घसियारी टोला, भदऊ चुंगी मलिन बस्ती आदि क्षेत्रों में भोजन पैकेट भोजन व पानी की बोतलें बांटी। इस कार्य में राकेश जैन, राजकुमार शर्मा, गौरी शंकर नेवर, विजय मोदी, अनिल केशरी, अखिलेश सिंह, मनीष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, बबलू शाह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी