गेहूं के खेतों में आग का कहर, कई जगहों पर खेतों में चिंगारी ने मेहनत को किया खाक

पूर्वांचल में खेतों पर चिंगारी ने कहर ढा रखा है। बीते चौबीस घंटों में बिजली की चिंगारी से लगने वाली आग से कई बीघे की फसल चौपट हो गई

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:19 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:27 AM (IST)
गेहूं के खेतों में आग का कहर, कई जगहों पर खेतों में चिंगारी ने मेहनत को किया खाक
गेहूं के खेतों में आग का कहर, कई जगहों पर खेतों में चिंगारी ने मेहनत को किया खाक

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में खेतों पर चिंगारी ने कहर ढा रखा है। बीते चौबीस घंटों में बिजली की चिंगारी से लगने वाली आग से कई बीघे की फसल चौपट हो गई। सेवापुरी में जंसा थाना के नवलपुर गांव के पास बिजली के तार से निकली चिंगारी से मंगलवार की सुबह गेहूं की खडी फसल में आग लग जाने से त्रिभुवन सिंह व मुन्नू सिंह की ढाई बीघा फसल जल गई। जानकारी मिलते ही पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बंद कराते हुए आग बुझा दिया। बेरूका गांव निवासी त्रिभुवन सिंह व मुन्नू सिंह का खेत नवलपुर में है। इसी खेत में सुबह चिंगारी से आग लग गयी।

आग लगने की जानकारी ग्रामीणों ने विद्युत उपकेन्द्र को दिया जिससे आपूर्ति बंद की गयी। मौके पर जंसा पुलिस भी पहुंच गयी। वहीं इसी थाना क्षेत्र के पतेरचक (तेन्दुई) गांव के पास विद्युत तार से निकली चिंगारी से आग लगने से अवधेश यादव की पांच विस्‍वा खडी फसल जल गई। वहीं क्षेत्र के ही नवलपुर में बिजली तार से निकली चिंगारी से लगी आग में फसल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं गाज़ीपुर में खानपुर क्षेत्र के अहलादपुर में सोमवार की शाम गेहूं की मड़ाई के दौरान ट्रैक्टर से निकली चिंगारी ने तांडव मचा दिया। जिससे बारह सौ बोझ गेहूं जलकर राख हो गया। वहीं मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। 

वहीं भदोही के लठिया गांव निवासी गोपीकुमार का 6 बिस्वा, कन्हैया तिवारी का 4 बिस्वा गेहू की खड़ी फसल जल गई। बताया गया कि खेत के ऊपर से 440 वोल्ट का तार गुजरा है जिसमें शार्ट शर्किट से लगी आग की जद में फसल आ गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को बिना सूचित किये आग पर काबू पा लिया। भदोही में घोरावल तहसील क्षेत्र के तिलौली गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से किसान मोतीलाल मौर्य का खलिहान में रखा 30 कुंटल गेहूं जल गया।

chat bot
आपका साथी