विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के दुकानदारों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के दुकानदारों ने बैठक कर चेतावनी दी है कि 20 जनवरी को बनारस आ रहे मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वे आत्मदाह करेंगे।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 05:06 PM (IST)
विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के दुकानदारों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के दुकानदारों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
वाराणसी (जेएनएन)। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के दुकानदारों ने बैठक कर चेतावनी दी है कि 20 जनवरी को बनारस आ रहे मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वे आत्मदाह करेंगे। दुकानदारों का कहना है कि भवनों के ध्वस्तीकरण के नाम पर उन्हें उजाड़ा जा रहा है। रास्ता बंद कर दिए जाने से वे अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं। करीब 30 दुकानदार मंदिर परिक्षेत्र के प्रभावित हैं। इनमें रेड जोन 19 और शेष यलो जोन के दुकानदार हैं।

व्यवसायियों का कहना है कि पहले वे कोशिश करेंगे कि उन्हें सीएम से मिलकर समस्या बताने दी जाए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो मुख्य कार्यपालक के आवास पर आत्मदाह करेंगे। 

chat bot
आपका साथी