वाराणसी के सोयेपुर में जमीन को लेकर बवाल, आगजनी-पथराव

वाराणसी के सोएपुर की एक जमीन को लेकर शाम बवाल हो गया। उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कई झोपडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2018 06:01 PM (IST)
वाराणसी के सोयेपुर में जमीन को लेकर बवाल, आगजनी-पथराव
वाराणसी के सोयेपुर में जमीन को लेकर बवाल, आगजनी-पथराव
v>वाराणसी (जेएनएन)। सोएपुर की एक विवादित बेशकीमती जमीन को लेकर शाम बवाल हो गया। उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कई झोपडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया। ग्रामीणों के पथराव में इंस्पेक्टर कैंट, पांडेयपुर चौकी प्रभारी समेत छह से अधिक महिला-पुरूष पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। बवाल की सूचना मिलते ही एसपी सिटी के नेतृत्व में शहर के कई थानों की फोर्स व पीएसी पहुंच गई। भारी पुलिस बल के आने के बाद हालात काबू में आए। देर रात तक इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। दरअसल, जमीन पर सोएपुर जहरीली शराब कांड के आरोपियों की लंबे समय से नजर थी। इस बीच अभिलेखों के आधार पर एसडीएम सदर ने जमीन का एक बड़ा हिस्सा जो लगभग 15 बीघा में है को महेश जायसवाल की बता दी है। उक्त जमीन को ग्रामसभा की बताते हुए ग्रामीण बीते कई दिनों से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। 
एसडीएम सदर की ओर से भूमि के मालिकाना हक से संबंधित आदेश लेकर नायब तहसीलदार अरुणिमा श्रीवास्तव अचानक इंस्पेक्टर कैंट महेश पांडेय संग सोएपुर पहुंच गईं। उन्होंने उक्त विवादित जमीन को लेकर आदेश सुनाया कि यह जमीन महेश जायसवाल की है और आप लोग यहां से अपना कब्जा हटा लें। इतना सुनते ही वहां मौजूद ग्रामीण भड़क उठे और पथराव शुरू कर दिया। पथराव से नायब तहसीलदार व इंस्पेक्टर कैंट को चोटें आई। वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पांडेयपुर चौकी प्रभारी शैलेष मिश्र भी पहुंचे तो ग्रामीणों के पथराव की जद में आकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। पथराव में महिला सिपाही निधि, गुंजा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए। इस बीच किसी ने विवादित जमीन पर मौजूद तीन झोपड़ी में आग लगा दी। उधर, ग्रामीणों से घिरी कैंट पुलिस ने वायरलेस पर मदद की गुहार लगाई। आननफानन में एसपी सिटी दिनेश सिंह शहर के चेतगंज, सिगरा, सारनाथ, शिवपुर थाने की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को खदेड़ा।
chat bot
आपका साथी