Varanasi Weather Update Today: सूरज के तेज ने बढ़ाया महादेव के शहर की गर्मी, यहां का तापमान जानकर आ जाएगा पसीना

Varanasi Weather today Update मौसम विभाग के बाबतपुर कार्यालय पर अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हालांकि पिछले 24 घंटे में प्रयागराज मंडल में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम शुष्क रहने से काफी दिक्कत हुई। गर्म हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। इससे लोगों को गर्मी के साथ लू के थपेड़े भी मिले।

By Sangram Singh Edited By: Vivek Shukla Publish:Fri, 19 Apr 2024 07:46 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 07:46 AM (IST)
Varanasi Weather Update Today: सूरज के तेज ने बढ़ाया महादेव के शहर की गर्मी, यहां का तापमान जानकर आ जाएगा पसीना
Varanasi Weather today Update तेजधूप में बीएचयू परिसर में छाता लगाकर जाती मेडिकल की छात्रा । जागरण

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi Weather today Update तीखी धूप ने मुश्किल खड़ी कर दी है। गर्म हवाएं सितम ढाने लगीं हैं। गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक गर्मी बनारस में महसूस की गई। यहां पर सर्वाधिक तापमान रहा।

मौसम विभाग के बाबतपुर कार्यालय पर अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हालांकि पिछले 24 घंटे में प्रयागराज मंडल में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम शुष्क रहने से काफी दिक्कत हुई।

इसे भी पढ़ें- मतदान को लेकर रामपुर में उत्‍साह, जानिये अपने प्रत्याशी

गर्म हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। बीएचयू के जीओ फिजिक्स विभाग के पूर्व प्रोफेसर व मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से .6 डिग्री अधिक रहा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से .4 डिग्री अधिक रहा।

इस तरह औसत तापमान 31.5 डिग्री रहा। हवा में आद्रता की मात्रा काफी कम है। हवा उत्तरी-पश्चिमी चल रही है, ऐसे में उम्मीद है कि ऐसी ही गर्मी शुक्रवार को भी रहेगी। हालांकि 20 व 21 को बादल आ सकते हैं, लेकिन गर्मी अधिक होने से बारिश की संभावना कम है। गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज और वाराणसी संयुक्‍त रूप से रहे सबसे गर्म शहर, इस जिले में हो सकती है बारिश

chat bot
आपका साथी