UP Congress President अजय ने बुनकरों के लिए की फ्लैट रेट पर बिजली की मांग, पहुंचे बाबा विश्‍वनाथ मंदिर

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीली कोठी वाराणसी स्थित बुनकर बिरादराना तंजी़म चौदहों पर कुछ बुनकरों से मुलाकात की।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 10:56 PM (IST)
UP Congress President अजय ने बुनकरों के लिए की फ्लैट रेट पर बिजली की मांग, पहुंचे बाबा विश्‍वनाथ मंदिर
UP Congress President अजय ने बुनकरों के लिए की फ्लैट रेट पर बिजली की मांग, पहुंचे बाबा विश्‍वनाथ मंदिर

वाराणसी, जेएनएन। वैश्विक महामारी के कारण पूरे विश्व में सभी कारोबार पर असर पड़ा है। इससे बुनकरों का कारोबार भी अछूता नहीं है। इस बुनकर फ्लैट रेट पर बिजली मांग रहे हैं। इस समस्या को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीली कोठी स्थित बुनकर बिरादराना तंजी़म चौदहों पर कुछ बुनकरों से मुलाकात की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन भी किया।

इस दौरान नेताओं ने बुनकरों से समस्याएं पूरी ईमानदारी से समझी है ओर भरोसा दिलाया कि बुनकरों को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा और फ्लैट रेट पर ही उनको बिजली मुहैया कराई जाएगी। लल्लू ने कहा कि कोरोना के कारण बुनकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस लिए सरकार उनसे बिजली का पैसा नहीं ले। बताया कि सभी बुनकर पूरी ईमानदारी से बिजली का उपभोग करते हैं। बावजूद इसके मीटर रीडिंग की व्यवस्था लागू की जा रही है। बुनकरों ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी से इसके लिए समर्थन मांगा। इस लिए लल्लू को एक पत्र सौंपा। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय राय, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, प्रमोद पांडेय, सरिता पटेल आदि मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश जंगलराज में परिवर्तित हो गया

दर्शन-पूजन करने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश जंगलराज में परिवर्तित हो गया है। अपराध की राजधानी बन चुकी उप्र पूरे प्रदेश में लूट, हत्या, दुराचार, फिरौती अपने चरम पर है। कोरोना काल मे सरकार की लापरवाही से प्रतिरोज आमजनों की जान जा रही है। देश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, बुनकर समाज पीड़ित है। आज हर वर्ग परेशान व हताश है। प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र की स्तिथी अति दयनीय है। स्वास्थ व्यवस्था के नाम पर शून्यता है।  हत्याओं की बाढ़ है लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। प्रतीत होता है कि सरकार स्वम् मुख्यमंत्री 'गुंडाराज' की संरक्षक बनी हुई है। मुख्यमंत्री जी ! सामने आइए जनता जवाब चाहती है। पुलिसिया दमन बंद करिये झूठ प्रपंच बंद करीए और जमीन पर उतर कर कार्य करे सरकार जनता का उत्पीड़न बंद करे।

chat bot
आपका साथी