Top Varanasi News Of The Day, 9 July 2019 : जलजमाव व सड़क धंसने से लोगों की परेशानियां बढ़ी, श्रद्धालुओं के लिए होने लगे इंतजाम, वाराणसी में भी तैयार विश्व कप की ट्राफी

बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें मानसून मेहरबान होने से झमाझम बरसात जलजमाव व सड़क धंसने से परेशानियां बढ़ी श्रावण माह में भक्‍तों को सुविधाएं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 07:05 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 9 July 2019 : जलजमाव व सड़क धंसने से लोगों की परेशानियां बढ़ी, श्रद्धालुओं के लिए होने लगे इंतजाम, वाराणसी में भी तैयार विश्व कप की ट्राफी
Top Varanasi News Of The Day, 9 July 2019 : जलजमाव व सड़क धंसने से लोगों की परेशानियां बढ़ी, श्रद्धालुओं के लिए होने लगे इंतजाम, वाराणसी में भी तैयार विश्व कप की ट्राफी

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें मानसून मेहरबान होने से झमाझम बरसात, जलजमाव व सड़क धंसने से लोगों की परेशानियां बढ़ी, वाराणसी में श्रावण माह में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए होने लगे इंतजाम,पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी तैयार विश्व कप क्रिकेट की ट्राफी जैसी शहर की कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं, जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की तीन प्रमुख और चर्चित खबरें।

मानसून मेहरबान होने से झमाझम बरसात, जलजमाव व सड़क धंसने से लोगों की परेशानियां बढ़ी

गत तीन दिनों से वाराणसी में हो रही बरसात से लोगों को एक ओर जहां गर्मी से राहत दिलाई वहीं कई दिक्‍कतों का भी सामना लोगों को करना पड़ रहा है। रविवार, सोमवार के बाद मंगलवार को भी यहां झमाझम बरसात हुई। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे तक हुई बरसात से कई इलाकों में पानी जम गया। सड़कों पर जलजमाव से लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सारंगनाथ मंदिर के पास सड़क धंसी, कई जर्जर सड़कों से जाना होगा कांवरियों को बाबा दरबार

सावन माह शुरू होने में चंद दिन ही शेष है लेक‍िन कांवरियों को इस बार भी खराब सड़कों से हो कर बाबा विश्‍वनाथ के जलाभिषेक व दर्शन हो पाएंगे। बरसात शुरू होते ही कई जगहों पर जलजमाव के कारण सड़क धंसना शुरू हो गया। आने वाले दिनों में कई जगहों पर सड़कें धंसने की संभावना से इन्‍कार नहीं किया जा सकता है।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी तैयार विश्व कप क्रिकेट की ट्राफी

इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप क्रिकेट के मैचों के दौरान विभिन्न मैदानों में आपको ट्राफी का दीदार हो रहा है। विश्व कप क्रिकेट की विशिष्ट ट्राफी पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी तैयार है। यह ट्राफी क्रिकेटरों को नहीं मिलेगी। टीम इंडिया के चैंपियन होने पर यह विशिष्ट तोहफा क्रिकेटरों की पत्नियों को और अगर वह कुंवारें हैं तो उनकी माताओं को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी