पूर्वाचल में सड़क हादसों की भेंट चढ़ी 3 जिंदगियां

पूर्वाचल में पिछले 24 घंटों के दौरान सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 12:35 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 12:35 PM (IST)
पूर्वाचल में सड़क हादसों की भेंट चढ़ी 3 जिंदगियां
पूर्वाचल में सड़क हादसों की भेंट चढ़ी 3 जिंदगियां

वाराणसी : पूर्वाचल में पिछले 24 घंटों के दौरान सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। बलिया में मैजिक के धक्के से साइकिल सवार केवरा निवासी सुभाष तिवारी ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना बासडीह कोतवाली क्षेत्र के जितौरा गाव के सामने की है। शुक्रवार की सुबह सुभाष तिवारी अपने गाव से बासडीह आ रहे थे तभी सहतवार की तरफ से तेज गति से आ रही मैजिक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पलट गई। मैजिक पर सवार तीन-चार लोगों को भी चोटें आई हैं।

भदोही - चौरी मार्ग पर शुक्रवार को बस की चपेट में आने से बाइक सवार सुनील यादव(25) की मौत हो गई जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते परिवार में कोहराम मच गया। घायलों में राहुल पुत्र सेवा कन्नोजिया , मुकेश सरोज पुत्र मुंशी सरोज शामिल हैं।

आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के खजुरी गाव स्थित शिव मंदिर मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहा हालत गंभीर देख तीनो को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पकड़ी गाव निवासी 14 वर्षीय अखिलेश पुत्र श्यामलाल की मौत हो गई, जबकि घायल दो युवको को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में पकड़ी गाव निवासी डबलू 20 पुत्र नंदलाल व अतरौलिया क्षेत्र निवासी राजन 17 पुत्र श्रीपत बताए गए हैं।

------------------------

मुठभेड़ में घायल जवान की मौत

आजमगढ़ : जम्मू कश्मीर के राजौरी में गत पाच जुलाई को आतंकवादियों व जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का उपचार उधमपुर हास्पिटल में चल रहा था। 11 जुलाई को उपचार के दौरान घायल जवान की मौत हो गई। मृत जवान तरवा थाना क्षेत्र के जय किशुन यादव पुत्र शोभनाथ यादव उमरी ग्राम निवासी बताए गए हैं। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी