पैदा करने वाले ही अब भ्रम दूर करने का कर रहे नाटक, बोले सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव

सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भ्रम पैदा करने वाले भ्रम दूर करने का नाटक कर रहे हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 10:16 AM (IST)
पैदा करने वाले ही अब भ्रम दूर करने का कर रहे नाटक, बोले सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव
पैदा करने वाले ही अब भ्रम दूर करने का कर रहे नाटक, बोले सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव

वाराणसी, जेएनएन। देश का युवा बेरोजगार है। आर्थिक हालात खराब हैं। पड़ोसी देशों से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। नोटबंदी, जीएसटी से उद्योग-धंधे चौपट हो गए हैं। केंद्र व प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो गई है।

यह बातें सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को उमरहा स्थित धावक मोहम्मद मुस्ताक अहमद के आवास पर मुलाकात के दौरान कही। लगातार बेहतर प्रदर्शन से मुश्ताक ने नेशनल चैंपियन शिप में जगह पक्की कर ली है। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सीएए और एनआरसी जैसे विधेयक लाकर देश में नफरत व भय का माहौल बनाया गया है। अब जनता के बीच जाकर भ्रम पैदा करने वाले भ्रम दूर करने का नाटक कर रहे हैं। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल कश्यप, गाजीपुर से विधायक वीरेंद्र यादव, आशुतोष सिन्हा, आनंद मोहन उर्फ गुड्डू यादव, डा. रामवतार यादव, अक्षय यादव बबलू, धर्मेंद्र उर्फ सिंटू यादव, अलाउद्दीन हाशमी, रिजवान अली, संजय मिश्रा, जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

मृतक कमलेश के घर पहुंचे धर्मेंद्र

गत 25 अक्टूबर को सारनाथ के भसोड़ी गांव में लुटेरों से घिरे सराफा व्यवसाई धर्मेन्द्र सेठ को बचाने में कमलेश यादव की गोली लगने से मौत हो गई थी। सपा नेता धर्मेंद्र यादव बुधवार को मृतक के परिजनों से मिलने उसे घर पहुंचे। कानूनी प्रक्रिया तेज कराते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया। मृतक के पिता सवरु यादव, माता कृष्णावती, चाचा साधु यादव से वार्ता के दौरान हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई और प्रदेश सरकार पर अपराधियों को शरण देने का आरोप लगाया।

chat bot
आपका साथी