एमएलसी चुनाव में जीत-हार को लेकर लगाए जा रहे कयास, कल मतगणना के साथ आएगा परिणाम

विधान परिषद सदस्य पद के लिए मंगलवार को जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया लेकिन जीत किसकी होगी इसको लेकर सत्ता के गलियारे में कयासबाजी का दौर जारी हो गया है। सत्ता पक्ष के उम्मीदवार जहां जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

By saurabh chakravartiEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:09 PM (IST)
एमएलसी चुनाव में जीत-हार को लेकर लगाए जा रहे कयास, कल मतगणना के साथ आएगा परिणाम
जीत किसकी होगी इसको लेकर सत्ता के गलियारे में कयासबाजी का दौर जारी हो गया है।

चंदौली, जेएनएन। विधान परिषद सदस्य पद के लिए मंगलवार को जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया, लेकिन जीत किसकी होगी इसको लेकर सत्ता के गलियारे में कयासबाजी का दौर जारी हो गया है। सत्ता पक्ष के उम्मीदवार जहां जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं, वहीं विपक्षी खेमा भी हार मानने को तैयार नहीं है। उम्मीदवारों को उनकी स्वयं की मेहनत व कार्यकर्ताओं के उत्साह पर पूरा भरोसा है। दोनों खेमे में जीत हार को लेकर आंकड़े बैठाए जा रहे हैं कि गुरुवार को किसका जश्न मनेगा और किस खेमे में मायूसी होगी। 

जनपद में शिक्षक 2349 व स्नातक के लिए 8382 मतदाता थे। इसमें शिक्षक 75.24 व स्नातक के लिए 46.31 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह आठ बजे से आरंभ हुए मतदान के दौरान दोपहर बारह बजे तक मतदान की स्थिति धीमी रही लेकिन दोपहर बाद यह आंकड़ा बढ़ता ही चला गया। एमएलसी चुनाव में पूर्व के वर्षों में भी यह देखा गया है कि इसमें मतदाताओं की रुचि कम होती है। लेकिन अबकी बार शिक्षक मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। देर शाम को वाराणसी के पहडिय़ा स्थित स्ट्रांग रूम में मत पेटिकाएं सुरक्षित रखीं गईं। गुरुवार को मतगणना का कार्य आरंभ होगा। इसके मद्देनजर विभिन्न पार्टियों की ओर से तैयारी तो की ही जा रही, जीत-हार को लेकर भी गणित लगाई जा रही है। वैसे मतदाताओं की जागरूकता को देखते हुए यह कहना मुश्किल को रहा कि जीत का ताज किसके सिर पर बंधेगा। बहरहाल जो भी हो चट्टी, चौपालों पर जीत, हार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

chat bot
आपका साथी