उपद्रवी छात्रों ने जनरथ बस पर किया पथराव, सेवा रद करने से छात्रों ने किया हंगामा

कैंट बस अड्डे पर बुधवार को काशी डिपो की जनरथ बस पर छात्रों ने पथराव किया। इसमें परिचालक को चोट आई है।

By Vandana SinghEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 04:08 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 07:20 PM (IST)
उपद्रवी छात्रों ने जनरथ बस पर किया पथराव, सेवा रद करने से छात्रों ने किया हंगामा
उपद्रवी छात्रों ने जनरथ बस पर किया पथराव, सेवा रद करने से छात्रों ने किया हंगामा
वाराणसी, जेएनएन। बनारस से चलकर गोरखपुर जाने वाली रोडवेज की एसी जनरथ सेवा अचानक रद करने से यात्री भड़क उठे। सेवा रद होने पर यात्रियों और बस के चालक दीपक राय और परिचालक महेश पाल से तीखी झड़प हुई। विवाद बढऩे पर यात्रियों ने बस पर पथराव कर दिया। पथराव और झड़प में चालक परिचालक दोनों को चोटें आईं। चालक को हल्की चोट आई वहीं परिचालक महेश पाल का सिर फट गया। हंगामा होते देख रोडवेज कर्मचारी एकजुट होने लगे इतने पर उपद्रवी छात्र वहां से भाग निकले।
 इस मामले में परिचालक महेश पाल ने रोडवेज चौकी में चार से अधिक अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बस को रद करने के कारणों पर रोडवेज अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे। इस बाबत काशी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओम मिश्रा ने बताया कि बस को रद करने का निर्णय उच्चाधिकारियों का था। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी