पितृपक्ष मेला के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, 12 से 28 सितंबर तक यात्रियों को मिलेगी सुविधा

पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 12 सितंबर से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा जो 28 तक चलेगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 08:47 AM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 02:00 PM (IST)
पितृपक्ष मेला के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, 12 से 28 सितंबर तक यात्रियों को मिलेगी सुविधा
पितृपक्ष मेला के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, 12 से 28 सितंबर तक यात्रियों को मिलेगी सुविधा
चंदौली, जेएनएन। गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गया से हबीबगंज एवं जबलपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 12 सितंबर से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा, जो 28 तक चलेगा। दोनों ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन पर रूकते हुए जाएंगी। स्पेशल ट्रेनें चलने से पितृपक्ष में गया जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।
01659 हबीबगंज-गया स्पेशल ट्रेन 12, 17, 22 व 27 सितंबर को हबीबगंज से 14.35 बजे चलकर अगले दिन दस बजे गया पहुंचेगी। वापसी में 1660 गया-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन 15, 20 एवं 25 सितंबर को गया से 17.10 बजे चलकर अगले दिन 12.20 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी के तीन, तृतीय श्रेणी के दो, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के चार और एसएलआर के दो कोच होंगे। यह ट्रेन विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर्र दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छेवकी मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रूकेगी।
01712 गया-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 13, 18, 23 व 28 सितंबर को गया से 17.10 बजे चलकर वाया अगले दिन 6.25 बजे जबलपुर पहुंची। वापसी में 01711 जबलपुर-गया पूजा स्पेशल 14, 19 व 24 सितंबर को जबलपुर से 20.10 बजे चलकर अगले दिन 10 बजे गया पहुंची। ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी के तीन, तृतीय एसी के दो, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के चार और एसएलआर के दो कोच होंगे। ट्रेन कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, छेवकी मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रूकेगी।
chat bot
आपका साथी