मंडुआडीह से चलेगी विशेष पार्सल यान, जरूरत के सामग्री की हो सकेगी निर्बाध आपूर्ति

मंडुआडीह से चलेगी विशेष पार्सल यान जरूरत के सामग्री की हो सकेगी निर्बाध आपूर्ति।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 09:59 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 09:59 AM (IST)
मंडुआडीह से चलेगी विशेष पार्सल यान, जरूरत के सामग्री की हो सकेगी निर्बाध आपूर्ति
मंडुआडीह से चलेगी विशेष पार्सल यान, जरूरत के सामग्री की हो सकेगी निर्बाध आपूर्ति

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉक डाउन के दौरान आपूर्ति से लड़ने के लिए रेलवे पहले ही कमर कस चुकी है। इसके लिए देश भर में माल आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम अनवरत जारी है। खासकर पूर्वांचल के संदर्भ में रेलवे विशेष तैयारियों में जुटी हुई है।

 पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडुआडीह से काठगोदाम के बीच एक पार्सल स्पेशल गाड़ी आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रतिदिन चलाई जाएगी, जिसके जरिए आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति की जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार पार्सल ट्रेन नंबर-एनईआर 01 मंडुआडीह-काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी आठ ,10,12 एवं 14 अप्रैल को मंडुआडीह से छह बजे प्रस्थान करेगी। गाजीपुर सिटी से 7.05, बलिया से 08.05 बजे, छपरा से 09.25 बजे, सीवान से 10.20 बजे, देवरिया सदर से 11.25 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, बस्ती से 13.15 बजे, गोंडा में 14.20 बजे पहुंचेगी। लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.30 बजे, बरेली से 19.30 बजे, रामपुर से 20.15 बजे, रुद्रपुर सिटी से 21.05 बजे तथा लालकुआं से 21.35 बजे छूटकर काठगोदाम 22.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या एनईआर 02 काठगोदाम-मंडुआडीह पार्सल विशेष गाड़ी नौ,11,13 एवं 15 अप्रैल को काठगोदाम से छह बजे चलेगी। लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, रामपुर, बरेली व लखनऊ ( उत्तर रेलवे) होते हुए गोंडा, बस्ती व गोरखपुर, देवरिया सदर के रास्ते रात 22.00 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। इसी प्रकार उत्तर रेलवे की तरफ से अमृतसर-हावड़ा के बीच विशेष पार्सल यान चलाया जा रहा है, जो वाराणसी जंक्शन से होकर प्रस्थान करेगी।

chat bot
आपका साथी