बलिया में सगे भाइयों को सांप ने काटा, झाड़ फूंक के अंधविश्वास में बिगड़ी हालत, एक की मौत

बलिया में सर्प दंश के बाद अंधविश्वास की वजह से एक भाई की जान चली गई जबकि दूसरा जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 03:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 05:29 PM (IST)
बलिया में सगे भाइयों को सांप ने काटा, झाड़ फूंक के अंधविश्वास में बिगड़ी हालत, एक की मौत
बलिया में सगे भाइयों को सांप ने काटा, झाड़ फूंक के अंधविश्वास में बिगड़ी हालत, एक की मौत

बलिया, जेएनएन। शुक्रवार की देर रात छत पर सोए दो सगे भाइयों को सांप ने काट लिया। सर्प दंश के बाद अंधविश्वास की वजह से एक भाई की जान चली गई जबकि दूसरा जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। बांसडीहरोड क्षेत्र में मझौली गांव के जोगेंद्र (टेंगरी) राजभर के दो पुत्र टुनटुन (25) व भुआल (20) छत पर सोए थे कि तभी उन्हें वहां मौजूद जहरीले सांप ने काट लिया। सर्प दंश के बाद दिनभर काम से थके हारे मजदूर टुनटुन की तो नींद नहीं खुली लेकिन छोटे भाई भुआल ने उठकर भाई से कहा कि देखो हमे कुछ काटा है।

इसके बाद दोनों भाइयों की कुछ देर आपसी बातचीत के बाद दोनों गांव के ही युवक को साथ लेकर बांसडीह रोड के सती माई के स्थान पर चले गए। वहां जाने के कुछ देर बाद बड़े भाई को भी चक्कर आने लगा और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद साथ के युवक ने घर के लोगों को बुला लिया। फिर परिजन दोनों भाइयों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद भुआल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन भुआल के शव को लेकर गांव चले आए और अन्यत्र झाड़ फूंक कराने लगे जबकि बड़े भाई टुनटुन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मामले को लेकर गांव में मातम का माहौल है। अस्पताल से लेकर मृतक के घर तक लोगों की भीड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी